अमरावती व भातकुली के किसानों को जल्द मिले सहायता
विधायक राणा ने कृषि मंत्री अ. सत्तार से की मांग
नागपुर/दि.21 – विधानभवन के जारी शीतसत्र के दौरान बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार से मुलाकात करते हुए उन्हें बताया कि अमरावती व भातकुली तहसील में बारिश के मौसम दौरान अतिवृष्टि होने के साथ ही मानसून की वापसी दौरान मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसकी वजह से खेती किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. परंतु अब तक दोनों तहसीलों के अनेकों किसान सरकारी सहायता राशि से वंचित हैं. अत: मुअवाजा देने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के सामने अमरावती व भातकुली तहसीलों सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान तथा अपदा प्रभावित किसानों की व्यथा रखते हुए विधायक रवि राणा ने नुकसान प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दिए जाने की मांग उठाई. जिस पर कृषि मंत्री व्दारा सकारात्मक रवैया दर्शाते हुए कृषि मंत्रालय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.