शेगांव में चना खरीदी केंद्र पर उमडी किसानों की भीड
हंगामा होने पर खरीदी-बिक्री संस्थान ने रोका पंजीयन
शेगांव/दि.18 – बुधवार से नाफेड द्बारा शेगांव के खरीदी केंद्रो पर चना खरीदी हेतु पंजीयन की शुरुआत की. अचानक खरीदी केंद्र पर किसानों की भीड उमडने से हंगामा खडा हो गया. जिसमें हंगामें की वजह से खरीदी-बिक्री संस्थान ने पंजीयन प्रक्रिया को वहीं रोककर ऑनलाइन पंजीयन करवाने का निर्णय लिया. जिसमें रातभर कतार में अपने नंबर का इंतजार करने वाले किसानों को वापस लौटना पडा. जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है.
जिला नाफेड के माध्यम से चना खरीदी की जाने वाली थी. जिसके लिए खरीदी-बिक्री संस्थान द्बारा खरीदी का कार्य किया जाना था. 5 हजार 100 का समर्थन मूल्य नाफेड द्बारा दिए जाने से किसानों की भीड यहां इकट्ठी हो गई थी. नाफेड द्बारा खरीदी किए जाने की जानकारी किसानों को जैसे ही प्राप्त हुई किसानों ने रात से ही पंजीयन केंद्र पर भीड करनी शुरु कर दी और अपने नंबर आने का इंतजार करने लगे. अचानक भीड बढ जाने से पंजीयन केंद्र पर हंगामा हो गया जिसमें खरीदी-बिक्री संस्थान ने पंजीयन रद्द कर दिया. पंजीयन रद्द किए जाने के निर्णय पर किसानों ने नाफेड पर आरोप लगाया है कि यह निर्णय नाफेड द्बारा व्यापारियों के हित में लिया गया है. जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है.