विदर्भ

सोयाबीन बीज की जांच कर ही किसान बुआई करें

सोयाबीन बीज की जांच कर ही किसान बुआई करें

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१० – तहसील में 14 हजार 565 हेक्टेयर बुआई क्षेत्र है. खरिफ के सीजन में सोयाबीन फसल को अतिवृष्टि के चलते फटका लगा था. जिसकी वजह से सोयाबीन का दर्जा घट गया था. जिसमें किसान अपने घर में तैयार किए गए सोयाबीन बीज की व्यस्थित जांच कर ही बुआई करे ऐसा आहवान तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अंगीकार ने किसानों से किया है.
दर्यापुर तहसील में खरीफ सीजन में सोयाबीन प्रमुख फसल है. तहसील में 10 हजार हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन फसल की बुआई की जाती है. वर्तमान में तहसील के किसानों के पास 6,688 क्विंटल सोयाबीन का बीज उपलब्ध है तथा 3312 क्विंटल बीज की किल्लत है. जिन किसानों के पास सोयाबीन बीज उपलब्ध है उन किसानों ने बिक्री न करते हुए घर के बीज का ही इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा कृषि अधिकारी द्बारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button