विदर्भ

किसान पुत्र ने मालगाडी के सामने कूदकर की खुदकुशी

मूर्तिजापुर तहसील के कुरुम रेलवे स्टेशन की घटना

मूर्तिजापुर/दि.04– तहसील के माना थाना क्षेत्र में आनेवाले मधापुरी ग्राम के किसान सुनील साव के बडे बेटे विपुल साव (24) ने कुरुम रेलवे स्टेशन यार्ड के पास मालगाडी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना मंगलवार 3 अक्तूबर को घटी. विपुल की खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चला है.
जानकारी के मुताबिक मृतक विफुल सुनील साव अमरावती में कंट्रक्शन का काम करता था और दो दिन से घर से लापता था. परिवार के सदस्य उसकी तलाश में जुटे हुए थे. आज सुबह मधापुरी के किसान विजय खालोरकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे तब उन्हें विपुल साव का शव, मोबाइल, आधार कार्ड और दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीवाय-3444 कुरुम रेलवे स्टेशन यार्ड टोल क्रमांक 645 के पास दिखाई दिया. किसान खलोरकर ने इसकी जानकारी तत्काल साव परिवार को दी. मालगाडी के सामने कूदकर खुदकुशी किए जाने से किसान पुत्र विपुल साव के शरीर के टूकडे हो गए थे. रेलवे ट्रैकमेन अमोल खंडारे और शुभम बेरार ने मृतक के इन टुकडों को इकट्ठा कर रेल पटरी के बाजू मेें रखा. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा आरपीएफ और माना पुलिस स्टेशन का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा कर शव मूर्तिजापुर के लक्ष्मीबाई देशमुख सरकारी अस्पताल माना पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. उल्लेखनीय है कि मृतक के पिता सुनील साव का खेत कुरुम रेलवे स्टेशन के समीप पटरी से सटकर है.

Related Articles

Back to top button