विदर्भ

किसान पुत्र ने तैयार किया साइकिल बुआई यंत्र

छत्रपति हाइस्कूल के छात्र का शिक्षणाधिकारी ने किया गौरव

धामणगांव रेल्वे/दि.22 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के धामणगांव रेल्वे स्थित छत्रपति हाइस्कूल के अल्पभूधारक किसान पुत्र दुर्वेश कोंडेकार ने साइकिल बुआई यंत्र तैयार किये जाने के साथ ही उसका मॉडल जापान जाने वाला है. इस उपलब्धि पर अमरावती जिला शिक्षणाधिकारी प्रफुल्ल कचवे ने इस विद्यार्थी का स्कूल में जाकर गौरव किया व शुभकामनाएं एवं टिप्स दिये. इस समय उनके साथ उपशिक्षणाधिकारी कोल्हे भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. दिल्ली में 14 से 16 सितंबर दरमियान हुई राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में दुर्वेश अनिल कोंडाकार की प्रतिकृति का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु चयन हुआ है. अब वह जापान जाएगी.
इस नेत्रदीपक सफलता हेतु दुर्वेश को विज्ञान शिक्षक राजेश्वर राणे ने मार्गदर्शन किया. इस सफलता पर उसका शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, शाला समिति अध्यक्ष मनोहरराव इंगोले, सदस्य आर.बी. काले, एन.एन. मानकर, पी. एम. माहुरे, विज्ञान मंडल के अध्यक्ष प्रा.डुमरे ने शुभकामनाएं दी व स्कूल के मुख्याध्यापक हितेन्द्र रोंघे, शिक्षक सुनील ढोरे, दिनकर गोले, ,सुषमा पुरी, शिवदत्त जगताप, शीतल मसराम, शैला ठाकरे, रमेश धवणे,वासुदेव तिजारे, गणेश अकर्ते आदि ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button