विदर्भ

किसान का सोयाबीन बीज निकला ‘निकृष्ठ दर्जे का’

किसान चिंतित, कृषि विभाग से आर्थिक मदत की मांग

अंजनगांव बारी/दि.5 – लगातार नापिकी और असमय होने वाली बारिश के चलते पहले ही त्रस्त रहते समय खरीफ मौसम की बुआई करते समय महंगा बीज बिकत लेकर किसानों ने कैसे वेैसे बुआई की. उसी में सोयाबीन बीज के भाव 3200 से 4200 रुपए तक भीड गए. इतना महंगा बीज अगर नहीं उगा तो किसान निश्चित ही आर्थिक संकट में घिरेगा.
अंजनगांव स्थित युवा किसान रत्नाकर साहुराव शेलोकार (32) ने अपने 4 एकड खेत में (अरली व्हेरायटी) सोयाबीन इस वान की बुआई की. उसपर समाधान कारक बारिश होकर भी 12 दिन हुए किंतु सोयाबीन न उगने से यह बीज निकृष्ठ दर्जे की बात निदर्शन में आयी. जिससे किसान चिंता में घिर गया है. जिला कृषि विभाग ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर योग्य कार्रवाई कर फसलों के पंचनामें कर आर्थिक मदत करने की मांग प्रशासन से की गई है.

Related Articles

Back to top button