
मोर्शी/दि.11 – समीपस्थ हिवरखेड बस स्टॉप के नजदीक रहने वाले अल्पभूधारक युवा किसान ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार हिवरखेड के बस स्टॉप परिसर में रहने वाले सचिन भानगे की शादी 3 साल पहले हुई थी. उसे एक बेटी भी है. अल्पभूधारक युवा किसान के पास केवल डेढ से दो एकड खेती है और इसमें परिवार का पालन पोषण करना कठिन जा रहा है. इतना ही नहीं तो निजी कर्ज का भी बोझ बढ गया था. कर्ज लौटाने की चिंता और खेत में बुआई करने का समय भी आ जाने से वह दुविधा में फंसा हुआ था. 9 जून को पत्नी और बेटी बाहरगांव जाने पर सचिन ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी ग्रामवासियों ने मोर्शी पुलिस को दी. थानेदार संजय सोलंके के मार्गदर्शन में एएसआई राजू मडावी, पुलिस काँस्टेबल प्रवीण मरकाम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया.