वर्धा/दि.15– आष्टी तहसील के शिरकूटणी गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी. पुरुषोत्तम नागदेवते नामक किसान काफी मेहनत के बाद सोयाबीन की फसल को अपने घर ले जा रहा था. इसी दौरान आई भारी बारिश के कारण गांव के नाले में बाढ आ गई और पानी का प्रवाह बढने से ट्रैक्टर सहित सोयाबीन से भरे 40 बोरे भी पानी में बह गए. उक्त हादसा शिरकूटनी गांव में हुआ. इस घटना से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही मेहनत से तैयार की गई उसकी फसल पूरी तरह से बह जाने से किसान पर बडा आर्थिक संकट आ गया.
पुरुषोत्तम ने अपने खेतों से सोयाबीन की कटाई की थी और फसल को बोरों में भरकर ट्रैक्टर में लाद लिया था और उसे लेकर घर जा रहे थे. अचानक भारी बारिश के कारण नाले में पानी बढ गया और नाले को पार करने की कोशिश के दौरान पानी का बहाव इतना तेज हुआ कि ट्रैक्टर सहित 40 बोरी सोयाबीन बहा ले गया. इस घटना से गांव के अन्य किसान भी सदमे में है.
* दिवाली पर रहें सावधान
दिवाली का त्यौहार किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस मौसम में किसान अपनी फसलों से होनेवाली आय पर निर्भर रहता है. लोन चुकाने से लेकर आवास खर्च तक सब कुछ इसी आय से कवर होता है. इस साल की दिवाली किसानों के लिए खुशियों की जगह आफत बन सकती है. सोयाबीन जैसी महत्वपूर्ण फसल बर्बाद होने से किसान निराश है. माना जा रहा है कि, अब इस साल दिवाली मनाने के बजाय किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडेगा.
* प्रशासन से मांगी मदद
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत किसान पुरुषोत्तम नागदेवते ने प्रशासन से मदद की मांग की है. भारी बारिश के कारण कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं. किसानों के नुकसान को देखते हुए भी प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की गई है. सोयाबीन जैसी महत्वपूर्ण फसल बर्बाद होने से किसानों को बडे संकट का सामना करना पडेगा. स्थानीय प्रशासन को इस घटना पर संज्ञान लेते हुए राहत कार्य शुरु करना चाहिए अन्यथा किसानों पर आर्थिक बोझ और बढ जाएगा.