घर में लगी भीषण आग से पिता-पुत्र की मौत
अकोला जिले के अकोट तहसील की घटना, गांव में शोक व्याप्त है

अकोट /दि.26– मुंडगांव के बाजारपुरा में एक घर में शार्ट-शर्किट के चलते आग लग गई. इस भीषण आग में 9 वर्षीय पुत्र को बचने के प्रयास में पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया है.
जानकारी के मुताबिक मुंडगांव के बाजारपुरा निवासी सचिन हरिभाऊ (40) ठाकरे के घर के बेडरूम में अचानक आग लग गई. बेडरुम में उनका 9 वर्षीय बेटा स्वराज सचिन ठाकरे सो रहा था. पिता सचिन ठाकरे ने बेडरूम से धुआं निकलता और आग लगी देखी तो वे अपने बैठे को बचाने के लिए दौड़े. लेकिन बेटे को बचाने में सचिन ठाकरे भी आग में गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना का पता चलते ही आग बुझाने के लिए मुंडगांव में दमकल विभाग की एक गाड़ी भी पहुंच गई थी, तब तक गांव वालों ने आग बुझाने में मदद की. लेकिन आग में जलकर दीनों पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई. आग में करीब 3 लाख 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 3 लाख रुपए के कपड़े व घरेलू सामान तथा करीब 1 लाख 85 हजार रुपए की नकदी जलने का अनुमान है. घटना की जानकारी मिलते ही अकोट ग्रामीण की एपीआई योगिता ठाकरे, बिट जमादार नीलेश खंडारे, पुलिस कर्मचारी जाधव, गलांडे, वैराले, नायब तहसीलदार सुनील थीटे, मंडल अधिकारी मनोहर अढाउ, तलाठी आशेर परमार्थ ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. अकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से संपूर्ण मुंडगांव में शोक व्याप्त है.