* बेसखेडा गांव की घटना
चांदूर बाजार /दि.26– यहां से पास ही बेसखेडा गांव में आए दिन अपने माता-पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए उनसे झगडा करने वाले युवक पर उसके ही पिता ने तैश में आकर हत्या कर डाली. बुधवार 24 मई की रात घटित इस घटना को लेकर पूरा तहसील क्षेत्र में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं पुलिस ने हत्या में मामले में सुनील भाउसाहब पाथरे (58) को अपनी हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक बेसखेडा गांव में रहने वाले ऋषभ सुनील पाथरे (28) को शराब पीने की बुरी लत थी और वह आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए अपने माता-पिता मंगला पाथरे (56) व सुनील पाथरे (58) से झगडा किया करता था. साथ ही माता-पिता द्बारा पैसे देने से मना करने पर उन पर हाथ भी उठाया करता था. बुधवार की रात 10 बजे ऋषभ पाथरे शराब की नशे में धूत होकर अपने घर पहुंचा और मां मंगला पाथरे के साथ झगडा करते हुए उससे दुबारा शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. वहीं पैसे देने से मना करने पर ऋषभ में अपनी मां मंगला पाथरे को लाठी से मारकर घायल कर दिया, यह देखते ही पास में ही मौजूद सुनील पाथरे बीच-बचाव करने आए और ऋषभ को समझाने लगे. लेकिन शराब के नशे में धूत ऋषभ कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं था और अपने पिता सुनील पाथरे से भी हाथापायी करने लगा. इसी हुज्जतबाजी में सुनील पाथरे में आंगण में रखी ईट उठाकर ऋषभ के सिर पर दे मारी. जिससे वह जगह पर ही ढेर हो गया. जिसके बाद बुधवार की रात ही अपनी घायल पत्नी मंगला पाथरे को साथ लेकर शिकायत दर्ज कराने हेतु चांदूर बाजार पुलिस थाने पहुंचे. जहां पर पुलिस ने ऋषभ पाथरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. इस समय तक किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि, सिर पर ईट लगने की वजह से आंगन में गिरे ऋषभ पाथरे की मौत हो चुकी है. पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगला व सुनील पाथरे पूरी रात अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके. वहीं उनका छोटा बेटा हर्षल पाथरे बेसखेडा स्थित घर में ही सोया हुआ था. जिसे सुबह नींद से उठने के बाद बडा भाई ऋषभ पाथरे आंगन में पडा दिखाई दिया. ऐसे में उसने जब ऋषभ पाथरे को उठाने का प्रयास कि, तब समझमें आया कि, ऋषभ पाथरे की मौत हो चुकी है. इसके बाद हर्षल पाथरे ने गुरुवार 25 मई को चांदूर बाजार पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सुनील भाउराव पाथरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए चांदूर बाजार पुलिस ने सुनील पाथरे को अपनी हिरासत में लिया. इस घटना के चलते बेसखेडा गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है.