सियार के सामने आने से हुए सडक हादसे में पिता-पुत्र की मौत
कार-मोटरसाईकिल भिडी, राजना फाटे के पास की घटना
चांदूर रेलवे/ दि.24 – चांदूर रेलवे तहसील के सोनोरा भिलटेक से वर्धा में रहने गए तायडे परिवार के पिता-पुत्र की चांदूर रेलवे से देवगांव स्थित राजना फाटे के पास हुए भीषण सडक हादसे में मौत हो गई. सियार सामने आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल और कार आपस में भीडे. उस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटे की अमरावती में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस हादसे में सियार की भी मौत हो गई. वे दोनों ग्राम देवता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
प्रभाकर तायडे (70) व दिनेश प्रभाकर तायडे (30) यह दोनों सडक दुर्घटना में मरने वाले पिता-पुत्र का नाम है. तायडे पिता-पुत्र उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 32/बी- 5941 व्दारा वर्धा से भिलटेक दर्शन के लिए जा रहे थे. चांदूर रेलवे के नजदीक देवगांव-चांदूर रेलवे रोड स्थित राजना फाटे के पास ईटभट्टी के समीप एक सियार मोटरसाइकिल के सामने आया. जिसके कारण मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड गया और विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच 27/एआर 1927 से मोटरसाइकिल जा भिडी. इस भीषण हादसे में प्रभाकर तायडे की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रुप से घायल दिनेश को चांदूर रेलवे के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे अमरावती रेफर किया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस हादसे में सियार भी मर गया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.