एमडी विक्रेता के तगादे से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
मृतक के भाई की शिकायत पर ड्रग पेडलर के खिलाफ मामला दर्ज
नागपुर/दि.29 – पहले एमडी ड्रग्ज का व्यसन लगाया और फिर उधारी पर एमडी ड्रग्ज देकर पैसों के लिए तगादा लगाते हुए प्रताडित करना शुरु किया. जिसके चलते रविवार 25 जून की रात अनूज गुप्ता नामक 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आशय की शिकायत मृतक के भाई सार्थक गुप्ता द्बारा दर्ज कराए जाने पर लकडगंज पुलिस ने सोहेल इद्रीस मिर्जा (27, मानकापुर) नामक आरोपी के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रवृत्त किए जाने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अनूज गुप्ता को शराब, सिगरेट व एमडी ड्रग्ज का व्यसन था और वह हमेशा तनाव में रहा करता था. 25 जून की रात अनूज गुप्ता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अनूज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, सोहेल इद्रीस मिर्जा ने उसे एमडी ड्रग्ज का व्यसन लगाया और कुछ समय तक उधारी में एमडी ड्रग्ज भी दी. लेकिन आगे चलकर पैसों का तगादा लगाते हुए घर पर आकर रकम वसूल करने की धमकी देने लगा. साथ ही गालिगलौज करते हुए धमकाने लगा. जिससे तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है. इस सुसाइड नोट के आधार पर लकडगंज पुलिस ने सोहेल मिर्जा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.