मुख्य समाचारविदर्भ

महिला ड्रग्सतस्कर गिरफ्तार

36 लाख की नशीली दवा जब्त

नागपुर/ दि. 28– मादक पदाथों की तस्करी में अनेक वर्षो से सक्रिय महिला को जरीपटका पुलिस ने मिसाल लेआउट स्थित घर पर रेड कर दबोचा. आरोपी से 36 लाख रूपए की नशीली दवा जब्त की गई. यह नागपुर की हाल की बडी कार्रवाई मानी जा रही हैं. महिला पहले सहेलियों से देह व्यापार करवाती थी. उसके पास ग्राहकों की संख्या बढ रही थी. जिसके कारण उसके कोठे पर पुलिस ने कार्रवाई की. अब वह एमडी तस्करी में लिप्त होने की खबर लगते ही पुलिस ने छापा मारा. किचन के एक डब्बे में रखी 365 ग्राम मेफेड्रॉन जब्त की गई. उसका कस्टडी रिमांड लिया जा रहा हैं.

Back to top button