* 6 लोग गंभीर
नागपुर/दि.10- रामटेक शहर के समीपस्त गडमंदिर से दर्शन करने बाद लौट रहे भेंडारकर व बोंदरे परिवार की कार का रामटेक-भंडारा मार्ग के खंडाला परिसर में भीषण हादसा हुआ. इस तेज रफ्तार से कार चला रहे चालक का नियंत्रण छूटने से एमएच 36/एच-8403 नंबर की कार सडक के किनारे खडे एमएच-40/सीडी-9802 ट्रक पर जा भिडी. इस भीषण हादसे में मासूम सहित अन्य दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा परिवार के 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसा मौंदा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले रामटेक-भंडारा मार्ग के खंडाला में रविवार 9 जुलाई की दोपहर हुआ. परसराम लहानू भेंडारकर (70), उनका पोता हिमांशु राजेश भेंडारकर, (8 माह), व भार्गवी चंद्रहास बोंदरे (8) यह मृतकों के नाम है. तथा घायलों में पत्नी सीताबाई परसराम भेंडारकर (64), बेटा तथा कारचालक राजेश परसराम भेंडारकर (34), बहू दुर्गा राजेश भेंडारकर (32) पोती उन्नती राजेश भेंडारकर (5), मेघा चंद्रहास बोंदरे (31) भाव्या चंद्रहास बोंदरे का समावेश है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानेदार निशांत फुलेकर ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर मदद कार्य शुुरु किया. घायलों को रामटेश शहर के उपजिला अस्पताल भेजा गया, यह जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक किशोर चव्हाण ने दी. इस प्रकरण में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.