विदर्भ

खरपी के निकट भीषण हादसा, ट्रक-ऑटो की भिडंत में तीन की मौत

मृतकों में 9 वर्षीय बच्ची का भी समावेश

परतवाडा/दि.10– यहां से पास ही बैतूल मार्ग पर खरपी के निकट कल शाम 5.30 के आसपास ट्रक व ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में 9 वर्षीय छोटी बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि, टक्कर के बाद ऑटोरिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. वहीं ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके पर ही उलट गया. इस हादसे में मेहरा परवीन शेख मजहर (9), शीरीन परवीन शेख जमील (42, दोनों धारणी निवासी) तथा ट्रक चालक श्यामू घनश्याम धुर्वे (42, आटनेर, म.प्र.) की मौत हुई है.
इस संदर्भ में जानकारी के मुताबिक परतवाडा से आटनेर की ओर टीन व लोहे के पाइप लेकर रवाना हुआ ट्रक खरपी नाके के पास करजगांव से धारणी की ओर जाने हेतु निकले ऑटो से जाकर टकरा गया और अनियंत्रित होकर उलट गया. यह हादसा लालखा बाबा दरगाह के पास घटित हुआ. इस हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार एक महिला व एक बच्ची सहित ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार शिवम कुंजीलाल नवडे व प्रकाश ब्रह्मदेव कुरसने के साथ ही ऑटोरिक्शा में सवार 6 यात्री बुरी तरह से घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही थानेदार प्रशांत गिते तुरंत दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया. वहीं घटनास्थल का पंचनामा करते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवागार भिजवाया गया.

Back to top button