* आग का कारण पता नहीं चल पाया
पथ्रोट/दि.11 – स्थानीय अंजनगांव रोड स्थित श्याम कॉटन इंडस्ट्रीज में कल मंगलवार की दोपहर 2.40 बजे अचानक भीषण आग लगी. इस आग में बडे पैमाने में कपास का माल जलकर खाक हो गया. 60 लाख रुपए कीमत का 800 क्विंटल जल जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वक्त रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. जिससे बडी अनहोनी टली. परंतु आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया.
जानकारी के अनुसार परतवाडा-अंजनगांव मार्ग पर अलबाग परिसर स्थित श्याम कॉटन इंडस्ट्रीज में मंगलवार को मशीन पर मजदूर काम कर रहे थे. दोपहर 2.40 बजे कपास गठाई के लिए भेजा जा रहा था. उसी परिसर के खुले मैदान में रखे कपास के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया. जिससे मजदूरों में भगदड मच गई. उपलब्ध पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही अंजनगांव सुर्जी और अचलपुर नगर परिषद के दमकल दल ने केवल आधे घंटे में कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे बडी अनहोनी टली. इस आग में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है.
* करीब 60 लाख का नुकसान
इस आग में करीब 50 से 60 लाख का नुकसान होने का अनुमान पंचनामे में दर्ज किया गया है. वह रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भिजवाई गई है.
– राजेश्वर वैद्य,
प्रभारी पटवारी, पथ्रोट.
* बडी हानी टली
मजदूरों की सहायता से आग पर काबू पाने में सफलता मिली. अन्यथा काफी नुकसान होने की संभावना थी, जो टल गई. अब वह कपास की कीमत कुछ नहीं बची.
– मुरारी अग्रवाल,
संचालक, श्याम कॉटन इंडस्ट्रीज, पथ्रोट.