विदर्भ

यादव मोहल्ले में भीषण आग

वक्त पर नहीं पहुंचा दमकल दल

* परिसरवासियों ने जो मिला उस साधन से पाया काबु
धारणी/ दि.3 – धारणी के प्रभाग क्रमांक 7 स्थित यादव मोहल्ले में डॉ गणेश पांडे की टीन शेड की झोपडी में शार्टसर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलने के बाद ही करीब पौन घंटे तक नगर पंचायत का दमकल विभाग मौेके पर नहीं पहुंचा. परिसवासियों ने वक्त पर जो मिला, उस साधन से आग पर काबु पाया. जिससे परिसर की संभावित बडी अनहोनी टल गई. शहरवासियों में दमकल विभाग पर काफी रोश है.
हमारे प्रतिनिधि ने मौके से आँखों देखा हाल बताया कि, शाम 5 बजे प्रभाग क्रमांक साथ यादव मोहल्ले में डॉ. गणेश पांडे के टीनशेड नुमा झोपडी में अचानक आग लगी. देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी. आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया, जिससे परिसर में भगदड मच गई. तत्काल नगर पंचायत के दमकल दल को घटना की सूची दी गई. परंतु आग की लपटे काफी तेजी से बढने लगी, यह देखकर आसपडोस के लोगों ने घर के छतों से घर में रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ लोगों ने अपने घर के पानी की मोटर शुरु कर पानी की बौच्छार की. जिसके हाथ में जो लग रहा था, उससे ही आग पर काबु पाने का प्रयास किया. कडी मेहनत के बाद परिसरवासियों ने आग पर काबु पा लिया. सबकुछ निपट जाने के बाद करीब पौन घंटे देरी से दमकल विभाग का दल वहां पहुंचा. दिखावे के लिए पानी मारा गया. इससे परिसरवासियों ने काफी नाराजी व्यक्त की. अगर वक्त रहते परिसरवासी आग पर काबु नहीं पाते तो आग फैलकर बडी अनहोनी होने की संभावना थी. जबकि दमकल विभाग का कार्यालय घटनास्थल से केवल 60 मीटर दूरी पर है. दमकल विभाग में स्थायी कर्मचारी भी नहीं है, जिससे इस तरह का मामला आये दिन सामने आता रहता है. वक्त पर दमकल विभाग के नहीं पहुंचने से कई घटनाओं में काफी नुकसान हुआ है. दमकल विभाग में स्थायी कर्मचारी देने की मांग भी की जा रही है.

Back to top button