विदर्भ

खानापुर से आष्टगांव वन जमीन पर भीषण आग

10 हेक्टेअर की वनसंपदा जलकर खाक

मोर्शी/दि.7 – खानापुर से आष्टगांव के बीच रहने वाले वन विभाग के जंगल को लगी भीषण आग में 10 हेक्टेअर की वनसंपदा जलकर खाक हो गई. गुरुवार को सुबह 11 बजे के दोैरान यह आग लगी थी.
मोर्शी से चांदूर बाजार मार्ग पर स्थित खानापुर से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर वन विभाग का आरक्षित जंगल है. इस जंगल में वन विभाग की ओर से पिछले 2 वर्ष से बडी मात्रा में पेड लगाए गए है. यह वन जंगल 15 से 20 हेक्टेअर पर रहने से यहां अन्य भी वृक्ष बडी मात्रा में है. गुरुवार को सुबह 11 बजे के दोैरान जंगल के पास रहने वाले एक किसान ने खेत के छोर को आग लगाई. तब यह आग कुछ ही समय में वन विभाग के जंगल को भी लगी. इस आग में वन विभाग की लगभग 10 हेक्टेअर पर स्थित वृक्ष संपदा जलकर खाक हुई. इस घटना की जानकारी मोर्शी स्थित वन विभाग के कार्यालय को मिलते ही आष्टगांव, खानापुर बीट के सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी जगदीश बलोदे यह घटनास्थल पहुंचे. उन्होेंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. आग बुझाने के लिए मोर्शी व चांदूर बाजार स्थित अग्नीशमन दल को बुलाया गया. किंतु तेज हवाओं के चलते आग ने उग्र रुप धारण किया. आष्टगांव समीप की सद्गुरु इंडस्ट्रीज में स्थित लाखों रुपयों का भुसा भी इस आग में जलकर खाक हुआ. यह आग दोपहर 3 बजे के दौरान लगी.

Related Articles

Back to top button