तिवसा/दि.17 – इन दिनों तहसील के रेती घाटों से अवैध रुप से रेत माफियाओ द्बारा रेत की तस्करी की जा रही है. तहसील में इन रेत माफियाओं द्बारा दादागिरी की जा रही है. मंगलवार की रात 9 बजे तिवसा पेट्रोल पंप चौक में रेत तस्करी करने वाले नंदकिशोर राउत व संदीप ढवले के गुटो के बीच रेत तस्करी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ गया कि शाब्दिक विवाद मारामारी में बदल गया. जिसे देखने के लिए भीड इकट्ठा हो गई. तिवसा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर उन पर अपराध दर्ज किया.
कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर संपूर्ण जिलेभर में दोपहर 4 बजे के बाद संचार बंदी लागू कर दी गई. जिसकी वजह से आम नागरिक घर से बाहर नहीं निकल रहे किंतु तहसील में रेत तस्करों द्बारा रेत की तस्करी खुलेआम की जा रही है. मंगलवार की रात 9 बजे अवैध रेती की तस्करी करने वाले नंदकिशोर राउत व संदीप ढवले इन दो गुटो में विवाद हो गया. दोनो ही गुटो के बीच जमकर मारा-मारी हुई ऐसी जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक रीता उईके घटनास्थल पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर उन पर अपराध दर्ज किया.