विदर्भ

अंजनगांव की मंडी में आडतियां और किसानों में मारपीट

अंजनगांव सुर्जी/दि. 25– कृषि माल के भाव पर से अंजनगांव सुर्जी उपज मंडी में आडतियां और किसानों में मारपीट होने की घटना बुधवार 24 जनवरी की शाम 5 बजे के दौरान घटी.
अंजनगांव सुर्जी कृषि उपजमंडी में तहसील के किसान अपना कृषि माल बिक्री के लिए लाते है. अपने माल को अच्छे भाव मिलने की उनकी अपेक्षा रहती है. कृषि माल के भाव पर से किसान और व्यापारी के बीच बुधवार को विवाद हो गया. मंडी में किसान अमोल सगणे ने व्यापारी से भाव कम देने के कारण पर से विवाद किया. इस विवाद का रुपांतर मारपीट में हो गया. इस विवाद को सभापति ने निपटाने का प्रयास किया, तब किसान ने सभापति के साथ भी विवाद शुरु कर दिया. इसके बावजूद सभापति ने मध्यस्थी कर मामला शांत किया. लेकिन किसान सुनने की स्थिति में न रहने से मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया. व्यापारी तथा किसान ने अंजनगांव थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत देना शुरु किया. लेकिन पश्चात आपसी सझौता कर लिया गया.

Back to top button