विदर्भ

एक दिन में पांच लोगों की कोरोना से मौत

शनिवार को नए 128 संक्रमित

  • मृतकों में चार वर्धा के

वर्धा दि १२– जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रहा है. शनिवार को नए 128 संक्रमित पाए गए. जिनमें 87 पुरुष व 41 महिलाओं का समावेश है. वही एक दिन में पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
शनिवार को सबसे अधिक वर्धा में 57 संक्रमितो मिले, जिनमें 38 पुरुष व 19 महिला, देवली में 9 पुरुष व 3 महिला कुल 12, सेलू में 8 संक्रमितो में 4 पुरुष, 4 महिला, आर्वी में 4 पुरुष 1 महिला, आष्टी में 3 पुरुष, समुद्रपुर में 7 पुरुष व 2 महिला, हिंगनघाट में 22 पुरुष व 12 महिला कुल 34 संक्रमित मिले है. शनिवार को वर्धा में दो महिलाएं तथा पुरुषों की मौत हुई. महिलाओं की उम्र 65 व 94 तथा पुरुषों की 45, 78 है. वही हिंगनघाट 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे मृतकों का आंकडा 44 पर जा पहुंचा है. शनिवार को जिले में 1192 एक्टीव हुए तथा19 मरीज कोरोना से मुक्त हुए. जिससे मुक्त हुए मरीजों की संख्या 1201 पर जा पहुंची.
जिले में कुल बाधितों की संख्या 2437 तक पहुंच चुकी है. आज 493 व्यक्तियों की कोरोना जांच निगेटीव आने के कारण उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सभी कोरोना संक्रमित के निकट संपर्क में तथा उनमें मामूली लक्षण दिखनेवाले व्यक्ति थे. 65 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन प्राप्त नही हुई. अबतक 25999 लोगो की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई. उसमें 23334 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटीव आयी.

Back to top button