* अनैतिक संबंधों के चलते था गुस्सा
* दिलावरपुर में मृत मिली थी महिला
चांदूर रेल्वे/दि.8 – समिपस्थ दिलावरपुर (बग्रा) गांव निवासी शिल्पा शैलेंद्र मानवटकर (32) नामक महिला अपने ही घर मेें पलंग पर लहुलूहान पडी मिली थी. जिसके सिर पर धारदार हथियार के 8 से 10 गहरे घाव थे और इस महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पति शैलेंद्र मानवटकर ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिए जाने की बात कहीं थी. लेकिन पुलिस ने संदेह होने पर शैलेंद्र मानवटकर को ही शिल्पा के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. जिसने पुलिसियां जांच के दौरान अपना जुर्म कबुल कर लिया. साथ ही बताया कि, शिल्पा के शिराला पुसदा में रहने वाले एक रिश्तेदार के साथ अनैतिक संबंध चल रहे थे. जिसके चलते गुस्से में आकर उसने शिल्पा को मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि, दिलावरपुर निवासी शिल्पा शैलेंद्र मानवतकर (32) अपने पति तथा 11 वर्ष व 6 वर्ष की 2 बच्चियों के साथ राजी खुशी रह रही थी. 6 जुलाई की सुबह शिल्पा अपने घर के बेड पर रक्तरंजित अवस्था में पडी दिखाई दी. जिसकी जानकारी मिलते ही गांववासियों ने इसकी सूचना चांदूर रेल्वे पुलिस थाने को दी. पश्चात थानेदार पंकज दाभाडे के नेतृत्व में पुलिस का पथक घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शिल्पा के शव को चांदूर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. इसी दौरान शिल्पा के भाई नितिन नंदू घोडेस्वार (29, मांजरखेड कस्बा) ने चांदूर रेल्वे पुलिस थाने पहुंचकर शैलेंद्र मानवतकर पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया. जिसके चलते पुलिस ने मृतका के पति शैलेंद्र मानवतकर को जांच व पूछताछ हेतु अपने कब्जे में लिया. साथ ही इस मामले में धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पश्चात पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में शैलेंद्र मानवटकर ने बताया कि, शिराला पुसदा में रहने वाले एक रिश्तेदार के साथ उसकी पत्नी शिल्पा के अनैतिक संबंध चल रहे थे. यह बात पता चलने पर उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी शिल्पा को नींद में ही मौत के घाट उतार दिया और जब वह 6 जुलाई की तडके गहरी नींद में थी, तो उसके सिर पर धारदार वस्तु से धडाधड वार किए. ताकि उसकी मौत हो जाए. चांदूर रेल्वे के उपविभागीय अधिकारी सुर्यकांत जगदाले के मार्गदर्शन में चांदूर रेल्वे के थानेदार सतीश पाटील एवं पीएसआई सुयोग महापुरु आगे की जांच कर रहे है.