चांदूर बाजार/दि.29 – समीपस्थ देवरी निवासी अनूज गोविंदराव उमेकर नामक युवक विगत 25 अगस्त को चांदूर बाजार से शिराला की ओर जाते समय सडक हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ था. जिसकी सोमवार 28 अगस्त को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रहार जनशक्ति पार्टी का निष्ठावान व सक्रिय कार्यकर्ता रहने वाले अनूज उमेकर के निधन का समाचार मिलते ही पूरे परिसर में शोक की जबर्दस्त लहर फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक अनूज उमेकर विगत 25 अगस्त को अपनी ुदुपहिया पर सवार होकर चांदूर बाजार से शिराला मार्ग की ओर आ रहा था. तभी उसके वाहन को रास्ता पार कर रहे रोही ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से अनूज उमेकर की दुपहिया अनियंत्रित होकर गिर गई और अनूज के सिर पर काफी गहरी चोट लगने की वजह से काफी रक्तस्त्राव हुआ. हादसे के बाद अनूज उमेकर काफी देर तक घटनास्थल पर ही पडा हुआ था. जिसे कुछ समय बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने चांदूर बाजार के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पहले अमरावती और फिर नागपुर रेफर किया गया. नागपुर के अस्पताल में अनूज उमेकर की तत्काल शल्यक्रिया भी की गई. लेकिन उसके बावजूद भी अनूज उमेकर को बचाया नहीं जा सका. विशेष उल्लेखनीय है कि, अनूज उमेकर का इलाज कराते हुए उसकी जान बचाने के लिए क्षेत्र के विधायक एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू ने व्यक्तिगत स्तर पर काफी प्रयास भी किए. वहीं अनूज उमेकर के निधन की खबर मिलते ही प्रहार के छोटू महाराज वसू व संजय देशमुख की उपस्थिति में देवरी में आयोजित शाखा उद्घाटन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. साथ ही परिसर के सैकडों नागरिकों की उपस्थिति के बीच बेहद शोकाकुल माहौल में अनूज उमेकर का अंतिम संस्कार किया गया.