विदर्भ

अंतत: घोटालेबाज अग्रवाल कोर्ट में आया

खुद ही की अपनी पैरवी

* 20 वर्ष पुराना होम ट्रेड घपला
* इस प्रकरण में पूर्व मंत्री को हुई है जेल
नागपुर/दि.03– दो दशक पहले हुए नागपुर जिला सहकारी बैंक के होम ट्रेड घपले में अनेक वर्षो से फरार चल रहे आरोपी संजय अग्रवाल ने गुरुवार दोपहर यहां जिला सत्र न्यायालय में नाटकीय अंदाज में एंट्री की. आरोपी अग्रवाल ने अपना पक्ष बगैर वकील स्वयं ही प्रस्तुत किया. अभी उन्हें पुलिस ने अरेस्ट नहीं किया है. अग्रवाल पर अब केस चलेगा उनके विरुद्ध आरोप तय नहीं किए गए. बता दें कि इस प्रकरण में सत्र न्यायालय ने पूर्व मंत्री तथा बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष सुनील केदार सहित पांच लोगों को सजा सुनाई है. केदार को हाईकोर्ट से राहत मिली है. अभी भी चार अभियुक्तों पूर्व मैनेजर अशोक चौधरी, अमित वर्मा, होम ट्रेड के सुबोध भंडारी तथा नंदकिशोर त्रिवेदी की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने निर्णय नहीं दिया है.

* 7 फरवरी को अगली सुनवाई
संजय अग्रवाल के विरुद्ध जिला न्यायालय ने गत 25 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. उन्हें अदालत में पेश होने का अंतिम मौका देने का उल्लेख इस वारंट में था. अग्रवाल गुरुवार को यहां प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी के सामने प्रस्तुत हुआ. उसने कुछ समय के लिए अपनी बारी आने का इंतजार किया. कोर्ट कक्ष के ठीक बाहर बेंच पर वह श्रीसूर्या घोटाले के आरोपी समीर जोशी के बगल में बैठा रहा. कोर्ट ने उनकी अगली सुनवाई 7 फरवरी को रखी है. अदालत में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखते हुए अग्रवाल ने व्यक्तिगत रुप से हाजीर होने में छूट देने की गुहार की. अग्रवाल ने कोर्ट से बाहर निकलने पर मीडिया के प्रश्न टाल दिए. कुछ भी कहने से मना कर दिया. अदालत में उसने कहा था कि अलग-अलग जगहों पर बहुत सारी चीजें एक साथ चल रही है. उन पर नागपुर जिला सहकारी बैंक के 150 करोड रुपए के होम ट्रेड घपले में लिप्त होने का आरोप है.

Related Articles

Back to top button