चांदूर बाजार/ दि. १३– अतिवृष्टि से हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई. तथा जनजीवन भी प्रभावित हुआ था. कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए. चांदूर बाजारशहर में विगत जुलाई माह में बस्ती से सटकर गुजरनेवाले नाले को बाढ़ आने से कई इलाकों में पानी घुस गया था. बाढ़ पीड़ितों को अब तक सहायता नहीं दी गई. इसलिए इस संबंध में पीड़ितों ने राष्ट्रीय महामार्ग के अभियंता, जिलाधिकारी, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर सहायता देने की मांग की है. चांदूरबाजार शहर से गुजरनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्र. ३५३-जे का कार्य प्रगती पर है. परतवाड़ा रोड स्थित नाले पर पुल का काम उस समय शुरू था लेकिन कछुआ गति से चल रहे काम के चलते बारीश का मौसम आते -आते पुल के काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया और काम के दौरान निकला मलबा नाले में ही छोड़ दिया गया था. जब बाढ आयी तो पानी को नाले से गुजरने के लिये रास्ता नहीं मिला और पानी ने जगह-जगह से अपना रास्ता बना लिया. और शहर के कई इलाकों ंमें पानी घुस गया जिसके बाद शहरवासियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ. इस मामले में पीड़ित नागरिकों ने नुकसान भरपाई की मांग तहसीलदार, राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अभियंता पुनसे और एच.जी. इन्फ्रा कंपनी के सुपरवायजर से की थी. उस दौरान उन्हें आश्वासन मिला था. लेकिन अब जबकी राष्ट्रीय महामार्ग का कार्य फिर से शुरू हो चुका है. फिरभी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला. इसलिए बाढ़ पीडितों नें राष्ट्रीय महामार्ग के अभियंता पुनसे ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है.