विदर्भ

घरेलू कामगारों को भी की जाएगी आर्थिक सहायता

कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी

नागपुर/दि.3 – राज्य के पंजीकृत घरेलू कामगारों के खातो में 1500-1500 की सहायता राशि जमा किए जाने की योजना राज्य सरकार द्बारा चलायी जाएगी. इस योजना में महाराष्ट्र यह देश का पहला राज्य होगा जिसमें राज्य सरकार घरेलू कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी ऐसी जानकारी राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी है.
वे महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर श्रमकल्याण युग मासिक प्रकाशन व दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. इस समय 112 कामगारों के पाल्यों का सत्कार किया गया. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आगे कहा कि देश के लिए किसान जिनता महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण देश का कामगार भी है. जिस दिन कामगार का हाथ रुक जाएगा उस दिन संपूर्ण देश ठप हो जाएगा. कामगारों को उनके श्रम की प्रतिष्ठा मिलनी ही चाहिए इसके लिए शासन योजना बना रही है.
समारोह में कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू, कामगार विभाग की प्रधान सचिव विनिता सिंघल के हस्ते मासिक का प्रकाशन किया गया. इस समय कामगार आयुक्त डॉ. महेंद्र कल्याणकर, कामगार उपसचिव श्रीकांत पुलकुंडवार, कल्याण आयुक्त रविराज इलवे, जेष्ठ पत्रकार धनंजय गोडबोले, दिलीप कवली, सुप्रसिद्ध करियर कॉउंसीलर स्वाती सालुंके आदि मान्यवर ऑनलाइन मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button