विदर्भ

लकडा तस्कर पर 1.70 लाख रुपए का जुर्माना

रेंजर पुष्पा सातारकर की साहसिक कार्रवाई

धारणी/दि.22– प्रादेशिक वनविभाग के धारणी रेंज में से अवैध तरीके से लकडियां भरकर मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे ट्रक को रोककर रेंजर पुष्पा सातारकर ने लकडियां जब्त की. मालिक सलीम मिर्जा, ट्रक मालिक रिदान मिर्जा व ट्रक चालक दाऊद को 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है. इस कार्रवाई से लकडी तस्करों में घबराहट फैली है. अवैध लकडियां ले जाते हुए कई वाहन पकडे जाते है, लेकिन जुर्माना ठोंकने का पहला ही समय रहने से वनविभाग की सराहना की जा रही है.

प्रादेशिक मोबाइल दस्त धारणी व वनपरिक्षेत्र अधिकारी धारणी के संयुक्त प्रयासों से 27 नवंबर 2023 को लकडियां ले जा रहा ट्रक क्र. एमएच 19-एच-2839 पकडा गया था. अवैध तरीके से गैर सागौन लकडियां ले जाने का इरादा वनपरिक्षेत्र अधिकारी व मोबाइल दस्ते ने नाकाम कर दिया. जांच के बाद आरोप साबित होने पर 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया. 6 माह से ट्रक वनविभाग के कब्जे में रहने से मिर्जा बंधुओं को लाखों का नुकसान सहना पडा है. इस कार्रवाई में तत्कालीन मोबाइल दस्ते की रेंजर संगीता बुंदेले, वनपाल चव्हाण, वनरक्षक कानडे, नेवारे व ठाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ट्रक में संतरे के पेड की लकडियों के नीचे गैर सागौन लकडियां रखी थी. मोबाइल दस्ते ने यह चालबाजी समझकर कार्रवाई की. रेंजर पुष्पा सातारकर व उनके दस्ते ने आरोप साबित होने तक मामले की ओर ध्यान देकर लगातार प्रयास कर आरोपियों को जुर्माना ठोंका.

 

Related Articles

Back to top button