विदर्भ

कारंजा जिनिंग फैक्टरी को आग

सात करोड का नुकसान

कारंजा/दि.2 – स्थानीय के.एम. महाविद्यालय के सामने स्थित नरेंद्र जिनिंग परिसर के प्रिंटेक्स इंडस्ट्रीज को शार्टसर्कीट से आग लगने के कारण तकरीबन 7 करोड रुपए का नुकसान होने की घटना 1 फरवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान घटीत हुई.
कारंजा स्थित प्रदीप चवरे व अमोल चवरे यह संयुक्त रुप से नरेंद्र जिनिंग परिसर में प्रिंटेक्स इंडस्ट्रीज जिनिंग नाम से व्यवसाय करते है. प्रिंटेक्स इंडस्ट्रीज को यहां कपास व सुत तथा कच्चे माल को 1 फरवरी दोपहर 4 बजे के दौरान शार्टसर्किट से आग लगी. आग लगने की बात निदर्शन में आते ही उपस्थित कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. पश्चात तत्काल कारंजा नगर परिषद तथा वाशिम व मंगरुलपीर स्थित अग्निशमन यंत्रणा को बुलाया गया था. आग नियंत्रण में लाने के लिए लगभग तीन घंटे परिश्रम करना पडा. इस आग में सुत व कच्चा माल इस तरह कुल 7 करोड रुपए का नुकसान होने की जानकारी मालिक प्रदीप चवरे व अमोल चवरे ने दी.

Related Articles

Back to top button