विदर्भ

नेरपिंगलाई खेत शिवार में आग

खेती साहित्य समेत 4 लाख का नुकसान

नेरपिंगलाई/दि.1 – स्थानीय खेत शिवार को आग लगकर जानवरों का गोठा, गेंहु, चना, कुटार व खेतीपयोगी साहित्य जलकर खाक होने की घटना मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई सालेमपुर खेत शिवार में घटीत हुई. अज्ञात व्यक्ति ने खेत का काडी, कचरा जलाया तब यह आग धिरे धिरे फैलती गई. इसमें किसान का तकरीबन 4 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है.
स्थानीय किसान सुधाकर अवचार, पंकज गुजर, मोहन गुजर के खेत का गोठा, जानवरों का चारा, तुअर, चने व सोयाबीन का कुटार पूरी तरह जलकर खाक हुआ. सुधाकर अवचार के गोठे के पास स्प्रींकलर पाईप व एक एकड के ठीबक नली पाईप बंडल पूरी तरह जलकर खाक हुए. गुजर के खेत की दो मशीन, फवारा पंप पाईप व भुईमुंग, प्याज और संतरा फसलों का नुकसान हुआ है. संतरे के पेड पूरी तरह से जल चुके है तथा सदाशिव माहुले का गेंहू पूरी तरह से जलकर खाक हुआ. सुदैव से इस आग में कोई भी जीवित हानी नहीं हुई. इसकी सरकार ने दखल लेकर मुआवजा देने की मांग किसानों ने की है.

Related Articles

Back to top button