
नागपुर/दि.30– वन विभाग के सेमिनरी हिल्स स्थित विश्रामगृह में शॉर्टसर्कीट के कारण लगी आग लगने से वीआईपी कक्ष जलकर खाक हो गया. आग बुझाने का प्रयास कर रहे विश्रामगृह के कर्मचारी का दम घुटने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार की देर शाम यह घटना हुई. सेमिनरी हिल्स पर हरिसिंग सभागृह के पीछे रोपवाटिका के पास वन विभाग का विश्रामगृह है. हाल ही में निपटे शीत अधिवेशन दौरान वन विभाग के मंत्रालय के सभी अधिकारी इस विश्रामगृह में मुक्काम पर थे. उन्हें लौटकर सप्ताह नहीं बीता तो इस विश्रामगृह में शॉर्टसर्किट होने से वन विभाग के व्यवस्थापन पर प्रश्नचिह्न निर्माण हो गया है. इस संदर्भ में प्रादेशिक वन विभाग की वनसंरक्षक श्रीलक्ष्मी से संपर्क करने पर उन्होंने इस संपूर्ण प्रकरण की जांच की जाएगी, ऐसा कहा.