विदर्भ

दौडते मालवाहक वाहन में लगी आग

चालक बाल-बाल बचा

  • आग के कारण वर्धा-नागपुर महामार्ग का यातायात ठप्प

वर्धा/दि.12 – ठिक पेट्रोल पंप के पास तेज गति से जा रहे मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई. जिससे परिसर में जोरदार खलबली मच गई. यह घटना वर्धा-नागपुर महामार्ग पर सेलु के समीप एचपीसीएल पेट्रोल पंप के पास कल गुरुवार की शाम घटी.
दौडते वाहन में आग लग जाने की बात समझ में आते ही चालक वाहन से निकल भागा. जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया. इस घटना के कारण वर्धा-नागपुर महामार्ग का यातायात कुछ समय के लिए ठप्प हो गया था. दमकल विभाग के जवान ने मोैके पर पहुंचकर आग पर काबु पाया. वर्धा में परिवार का विवाह समारोह होने के कारण दहेज लाने के लिए मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 15/डीके-5740 व्दारा सिंदी रेलवे से वर्धा की ओर जा रहा था. चालक मंगेश बेलखोडे ने सिंदी में वाहन में डीजल भरा और तेजी से वाहन नागपुर-वर्धा मार्ग के सेलु के पास एचपीसीएल पेट्रोल के पास पहुंचा. वाहन का ब्रेक न लगने के कारण चालक के ध्यान में आया वाहन में धुआं उठ रहा था. जिससे चालक खबरा गया. ऐसी स्थिति में चालक ने अपने आप को संभालते हुए वाहन को सडक किनारे खडा किया और वाहन से बाहर कुदा. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया. तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. दमकल के जवानों ने आग पर काबु पा लिया.

Related Articles

Back to top button