विदर्भ

आष्टी तहसील कार्यालय में आग

सैनिटाईजेशन करने से हुआ शॉर्टसर्कीट

  • समय रहते आग आयी काबू में, कोई बडा नुकसान नहीं

वर्धा प्रतिनिधि/दि.9– समीपस्थ आष्टी शहीद तहसील कार्यालय में तीन दिन पूर्व एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. जिसके बाद तीन दिनों तक तहसील कार्यालय में काम बंद था. साथ ही पश्चात शुक्रवार की सुबह ही नगर पंचायत द्वारा तहसील कार्यालय में सैनिटाईजेशन किया गया और शुक्रवार को तहसील कार्यालय खुलते ही तहसीलदार आशीष वानखडे ने कुछ कर्मचारियों व पटवारियों की मिटींग बुलायी. इस समय विद्युत उपकरण शुरू करने हेतु इलेक्ट्रीक का बटन दबाते ही शॉर्टसर्कीट हुआ और तहसील कार्यालय में आग लग गयी. जो देखते ही देखते पुरे कार्यालय परिसर में फैल गयी. इस घटना के चलते तहसीलदार सहित सभी लोग तुरंत ही कार्यालय से बाहर आये और तहसील कार्यालय में उपलब्ध अग्नि प्रतिबंधक गैस की सहायता से इस आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में कोई जीवित हानी नहीं हुई. साथ ही समय पर आग काबू में आ जाने की वजह से पूरा सरकारी रिकॉर्ड भी सुरक्षित रह गया.
तहसील कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही यहां पर लोगों की जबर्दस्त भीड उमड पडी. साथ ही मामले की जानकारी मिलते ही पालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया. किंतु इस समय तक तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियोें द्वारा दिखाई गयी समयसूचकता के चलते आग काबू में आ गयी और संभावित बडी घटना टल गयी. पता चला है कि, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालय में सैनिटाईजेशन करते समय इलेक्ट्रीक बोर्ड के पास सैनिटाईजर कुछ अधिक प्रमाण में छिडक दिया गया था. जिसकी वजह से इलेक्ट्रीक बटण शुरू करते ही उसने आग पकड ली.

Related Articles

Back to top button