मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा के आरटीओ कार्यालय में आग

दमकल व पुलिस ने आग बुझाने के प्रयास किए शुरु

वर्धा/दि.12 – यहां के भीडभाड वाले इलाके के बीच स्थित मुख्य प्रशासकीय भवन में रहने वाले आरटीओ कार्यालय में गत रोज अचानक आग लग गई. जिसे बुझाने का प्रयास दमकल के साथ ही पुलिस विभाग द्बारा शुरु किया गया.
कल छूट्टी का दिन रहने के चलते प्रशासकीय भवन में कोई भीडभाड नहीं थी और सभी कार्यालय बंद थे. वहीं शाम 6 बजे के आसपास इस इमारत की पहली मंजिल पर स्थित आरटीओ कार्यालय से धुआ निकलता दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी. जिसके चलते अनुमान है कि, इस आग में बडे पैमाने पर सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हुए होंगे. मामले की जांच चल रही है.

Back to top button