विदर्भ

कारंजा शहर के मार्केट में आग

चार दुकानें जलकर खाक

वर्धा/दि.30– जिले के कारंजा घाडगे में आज तडके 4 बजे दुकान को आग लगी. आग का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. इस आगजनी की घटना में लगभग 10 से 20 लाख का नुकसान हुआ. शहर के मुख्य मार्केट में नगर पंचायत के पूर्व नगरसेवक की मोबाइल की दुकान में. इस दुकान में अचानक आग लगने से संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई. दस लाख से अधिक रुपए का नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है.
इस घटना में मार्केट की चार दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया. जिसमें मोबाइल दुकान, पान ठेला, स्वीट मार्ग का समावेश है. आग की लपटें उठती देख नागरिकों ने तुरंत पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. किंतु आग पर काबू नहीं पाया जाने से आष्टी से अग्निशमन दल को बुलाया गया. अग्निशमन दल के पहुंचने तक चार दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.

Back to top button