पथ्रोट/दि.11 – स्थानीय तेलंगखडी परिसर में मंगलवार की रात अचानक तीन घरों को आग लगी. आग में जानवरों के दो गोठे जलकर खाक हुए. स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल ने तत्काल पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया.
स्थानीय तेलंगखडी स्थित हरने के खेत में नया लेआउट तैयार किया गया है. वहां वच्छलाबाई बावनकर यह अपनी बेटी के साथ कुडमिट्टी के घर में रहती है. मंगलवार रात 8 बजे के दौरान अचानक उनके घर को आग लगी. आग ने उग्र रुप धारण करने से पडोस में ही रहने वाले सुभाष नागापुरे के जानवरों के गोठे तक यह आग पहुंची. यह आग फैलते हुए आगे प्रकाश पुंजे के घर तक पहुंची थी और उनका घर भी आग की लपेटों में घिर गया था. आग में घर का गृहपयोगी साहित्य जलकर खाक हुआ. सतीश सेंद्रे इस युवक ने जान की परवाह किये बगैर आग में घिरे रसोई गैस सिलेंडर बाहर निकाले. इस घटना की खबर मिलते ही पथ्रोट पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अग्निशमन दल को बुलाया. महावितरण की दुर्लक्षता से निचे लडकी हुई तार इस घटना के लिए जिम्मेदार रहने की चर्चा है. तहसीलदार मदन जाधव ने घटनास्थल को भेंट देकर मुआयना किया.