विदर्भ

वर्धा के रेसिडेन्सी में आग

फ्लैट की सामग्री जलकर खाक

* ढाई लाख रुपए का नुकसान
* मंदिर के दीपक से आग लगने का अनुमान
वर्धा/ दि.15– शहर के समीप सावंगी मेघ परिसर के मुख्य रास्ते के समीप आदित्य रेसिडेन्सी के एक बंद फ्लेैट में आग लगने की घटना कल दोपहर 2 बजे यह घटना घटी. खबर मिलते ही वर्धा नगर पालिका दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु पाया. फ्लैट में रखी सामग्री जलकर खाक हो जाने के कारण 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
सावंगी स्थित आदित्य रेसिडेन्सी के पहले माले पर 105 क्रमांक के फ्लैट में मंगेश ढोले नामक व्यक्ति किराये से रहता है. वह पुलगांव का मूल निवासी है. भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुआ है. फिलहाल यवतमाल जिले के कलंब में अनाज सुरक्षा अधिकारी के रुप में कार्यरत है. गुरुवार सुबह वे परिवार के साथ पुलगांव गए थे. फ्लैट बंद रहते समय दोपहर 2 बजे फ्लैट से धुआ उठता हुआ दिखाई दिया. इसके कारण पडोसियों ने सावंगी पुलिस व वर्धा नगरपालिका दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. फ्लैट का दरवाजा बंद होने के कारण ताला तोडकर अंदर प्रवेश किया. बिजली आपूर्ति बंद करके कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. इस आग में 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button