विदर्भ

गेहूं के खलिहान में लगी आग

अंजनगांव सुर्जी तहसील के हंतोडा गांव की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.16 – तहसील के हंतोडा में 14 अप्रैल की रात 9 बजे खेत में कटाई कर खलिहान में ढेर लगाकर रखे गेहूं में आग लग गई. इस आग में किसान बाबुराव उंबरकर को भारी नुकसान हुआ है.
हंतोडा निवासी किसान बाबुराव उंबरकर ने एक एकड खेत में गेहूं की फसल लगाई थी. हाल ही में उन्होंने गेहूं की कटाई कर खलिहान में ढेर लगाया था. गेहूं के ढेर में गुरुवार की रात आग लगने के कारण पूरे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. अंजनगांव नगर परिषद की दमकल टीम ने आग पर काबु पाने का प्रयास किया, परंतु पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी, जिससे किसान को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ. आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया.

 

Related Articles

Back to top button