
कलमेश्वर/प्रतिनिधि दि.26 – शहर को लगकर एमआईडीसी परिसर में रहने वाली रासायनिक खाद की कंपनी को कल शुक्रवार शाम 5 बजे के दौरान आग लगी. इस आग में भीतरी साहित्य व रसायन जलने से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ. घटना के समय कंपनी में कोई भी न रहने से जनहानी नहीं हुई.
कलमेश्वर एमआईडीसी परिसर में अंकुश इंडस्ट्रीज नामक रासायनिक खाद तेैयार करने की कंपनी है. इस कंपनी में दानेदार खाद के साथ ही लिक्विड फर्टीलाईजर का उत्पादन किया जाता है. जिससे यह उत्पादन तैयार करने के लिए लगने वाले रसायनों का स्टॉक भी कंपनी में था. दिनभर का काम खत्म करने के बाद कंपनी के कामगार घर चले जाने से भीतर कोई भी नहीं था. इस बीच शाम के समय कंपनी से बडी मात्रा में धुवा निकलने की बात सुरक्षा रक्षकों समेत परिसर के लोगों के निदर्शन में आयी. भीतर आग लगने की बात स्पष्ट होते ही सुरक्षा रक्षकों ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तथा पडोस की कंपनी के कामगारों ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किये. उसी में कलमेश्वर नगर परिषद के अग्नीशमन दल को बुलाया गया. अग्नीशमन दल की तीन गाडियां और पानी की चार टैंकर समय पर घटनास्थल पर दाखिल हुए. देर रात तक आग बुझाने का काम शुरु था. यह आग अन्यत्र न फैले इस कारण अग्नीशमन दल के जवान जरुरी सतर्कता बरत रहे थे. इस आग में इमारत का अधिकांश रसायन व साहित्य जल गया. यह आग शार्ट सर्कीट से लगाई होगी, ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा था. इस आग में निश्चित कितने रुपए का नुकसान हुआ, इसका पता मात्र नहीं चल पाया.