विदर्भ

शाला पूर्व तैयारी का प्रथम सम्मेलन उत्साह से मनाया

चांदुर रेल्वे में बैलगाडी में निकाली रैली

* आठ सप्ताह तक शुरु रहेगा उपक्रम
चांदुर रेल्वे/दि. २८-राज्य में सभी ओर शाला पूर्व तैयारी कार्यक्रम के अंतर्गत पहला कदम यह उपक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चांदुर रेल्वे तहसील में गुरुवार २७ अप्रैल को शाला पूर्व तैयारी का प्रथम सम्मेलन उत्साह से मनाया गया. गांव के प्रवेशपात्र छात्रों को उनके स्कूल की पहचान हो तथा ग्रीष्म अवकाश में उनकी प्राथमिक तैयारी करते आना चाहिए इसके लिए पिछले साल से यह उपक्रम राज्य सरकार द्वारा सभी जिला परिषद स्कूलों में चलाया जा रहा है. चांदुर रेलवे तहसील के चांदुरवाडी, शिरजगांव, भिलटेक, सोनगांव इन शालाओं समेत सर्वत्र शाला पूर्व तैयारी कार्यक्रम अंतर्गत पहला कदम यह कार्यक्रम उत्साह से चलाया गया. इस समय आंगनवाडी से स्कूल में कक्षा १ ली प्रवेशपात्र छात्रों को स्कूल की पहचान हो तथा उनकी विविध स्तर के क्षमता की जांच कर क्षमता और विकसित करने के लिए इस उपक्रम का उद्देश्य होने की बात गटशिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर ने कही. इसके लिए स्कूल ने एक दिन पूर्व गांव में मुनादी कर जनजागरण किया था. इसके नुसार गुरुवार को स्कूल में आने वाले सभी प्रवेशपात्र छात्रों का स्वागत किया गया. इसके पश्चात उन्हें चॉकलेट और बिस्कुट बांटे. इस अवसर पर गटसाधन केंद्र के विषय साधन व्यक्ति विवेक राऊत, निखिल दानापुरकर, श्रीनाथ वानखडे, मंगेश उल्हे, वर्षा गादे, सबा शेख, मंगेश बोरीकर, अनिल गोंडसे, रणजित राजूरकर, श्रीकृष्ण हिवराले, विजय दवाले, सुनील धोंडे, प्रमोद तागडे समेत गटसमन्वयक प्रदीप गायकवाड, चांदुरवाडी स्कूल की मुख्याध्यापिका तथा केंद्र प्रमुख रेखा वडतकर, शिक्षक सचिन वावरकर, नंदकिशोर धर्मे, चित्रा बनसोड, ललिता रोडगे, शाला व्यवस्थापन समिति के राधा तायडे, गणेश खंडोते व अभिभावक उपस्थित थे.
* पूर्व तैयारी का लेंगे जायजा
स्कूल में प्रवेशित छात्रों का पंजीयन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक और भावनात्मक विकास, भाषा विकास, गणनपूर्व तैयारी और समुपदेशन ऐसे सात स्टॉल लगाकर छात्रों का शाला पूर्व तेयारी का जायजा लिया जाएगा. और इसके अनुसार छात्रों की ग्रीष्मकाल में आठ सप्ताह में तैयारी करवाई जाएगी, ऐसा डायट के अधिव्याख्याता दीपक चांदुरे ने बताया.

Related Articles

Back to top button