विदर्भ

मराठा क्रांति संघर्ष मोर्चा के पहले आंदोलन का आगाज 5 जून को

बीड/दि.24 – सुप्रीम कोर्ट द्बारा मराठा आरक्षण रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ आंदोलनों का आगाज 5 जून से होगा. मराठा क्रांति मोर्चा नेता व विधायक विनायक मेटे ने रविवार को यह ऐलान किया. इससे पहले बीड स्थित शासकीय विश्राम गृह में मराठा समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मेटे ने बताया कि, 5 जून को सुबह 10.30 बजे बीड के छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडा संकुल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला जाएगा. मेटे ने कहा, हमें इसकी कतई परवाह नहीं है कि, इस मोर्चे को सरकार अनुमति देगी या नहीं, लेकिन यह तय है कि, हम मोर्चा निकालेंगे. इस मोर्चे का नामकरण ‘मराठा क्रांति संघर्ष मोर्चा लढा आरक्षणाचा’ किया गया है. मेटे ने यह भी बताया कि मोर्चे के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मोर्चा निकालने के लिए विभिन्न समितियों की स्थापना की गई है. जनजागृति के लिए शहर, तालुका और जिलास्तर पर काम शुरु हो चुका है.

  • आरक्षण हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे. जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.
    – विनायक मेटे, विधायक व मराठा क्रांति मोर्चा नेता

Related Articles

Back to top button