विदर्भ

चांदूर बाजार में ईवीएम मशीन जांच का पहला चरण पूर्ण

चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु

चांदूर बाजार / दि. ७– ग्रामपंचायत चुनाव नजदीक है. इसलिए प्रशासन चुनाव की तैयारियों में व्यस्त दिखाई देता है. तहसील कार्यालय में ईवीएम मशीन जांच का पहला चरण पूरा हो गया है. तहसील में २४ ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए कुल ८६ मतदान केंद्र है. मतदाताओं की कुल संख्या ३६ हजार ४४३ है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या १४ हजार ४५८ तथा पुरूष मतदाता १८ हजार ९८४ है. ८६ मतदान केंद्रों में से ९ मतदान केंद्र संवेदनशील माने जाते है. इसमें तलवेल, बेलोरा, घाटलाडकी, गोविंदपुर, लाखनवाडी, बोरगांव मोहना, बेलज, रसुल्लापुर, टाकरखेडा इन गांव के मतदान केंद्रों का समावेश है. १८ दिसंबर को होनेवाले चुनाव में सरपंच पद के लिए कुल १०४ उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए थे. छंटनी दौरान दो उम्मीदवारों के आवेदन अपात्र रहे. इसलिए फिलहाल १०२ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तथा सदस्य पद के लिए ४८२ आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से पांच उम्मीदवारों के आवेदन अपात्र ठहराए गए. इसलिए ४७७ प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव का कामकाज चुनाव अधिकारी तथा तहसीलदार धीरज स्थूल के मार्गदर्शन में चुनाव नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड देख रहे है.

Related Articles

Back to top button