तलेगांव/दि.7 – शेगांव से किराये की कार लेकर जाने वाले यात्रियों की कार का पहले चक्का पंक्चर किया. कार रुकने के बाद उसमें सवार लोगों की बेदम पीटाई की और उनके पास रखे नगद व गहने जोरजबर्दस्ती छिनकर फरार हो गए. यह घटना मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय महामार्ग के सत्याग्रही घाट में घटी.
उमेश भैय्यालाल उरकुडे (भंडारा रोड, सुभाष वार्ड, वरठी, तहसील मोहाडी, जिला. भंडारा) यह उनकी पत्नी चंदा उरकुडे, मामी अल्का हर्षे, भाभी स्नेहा उरकुडे, भांजा वैभव उरकुडे व चालक विशाल नेवारे यह सभी कार क्रमांक एमएच 36/एजी-6631 व्दारा शेगांव में रिश्तेदार के निधन में गये थे. अंत्यविधि निपटाने के बाद पूरा परिवार मंगलवार की रात शेगांव से भंडारा जाने के लिए निकले. देर रात 3 बजे अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग के सत्याग्रही घाट के सामने अचानक कार के सामने का टायर फुटने की आवाज आयी. कार रास्ते के किनारे रोकी गई. चालक विशाल और वैभव नीचे उतरे और स्टेपनी निकालने के लिए कार की डिक्की खोली. इस समय 30 से 35 आयु के चार युवक हाथ में लठ लेकर दौडते हुए दिखाई दिये. अचानक उनपर हमला बोल दिया. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. मगर आरोपियों ने दोनों हाथ, पैर, घुटने, पीठ पर लाठी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. कार में बैठी महिलाओं से उनके गहने मांगे, न देने पर गालीगलौज करते हुए उन्हें भी पीटा. महिला व पुरुष के शरीर से 55 ग्राम सोने, 18 ग्राम चांदी और 11 हजार 400 रुपए नगद ऐसे कुल 1 लाख 78 हजार 300 रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए. इस लूट में हमलावरों ने कपडे की बैग, महत्वपूर्ण दस्तावेज, वाहन के दस्तावेज इतना ही नहीं तो दामाद के इलाज की फाइल भी साथ ले गये.
15 मिनट पहले भी कार चालक को लूटा
सत्याग्रही घाट में उन लूटेरों ने 15 मिनट पहले ही इसी परिसर में नागपुर से अमरावती की ओर जाने वाली कार क्रमांक एमएच 19/बीयू-2614 के कार चालक राहुल प्रेमदास तायडे (अमरावती) को भी रोककर बेदम पीटा और उसके पास से 2 हजार रुपए लूट लिये थे.