पहले मां को मायके भेजा, फिर बेटी का गला घोटकर मारा
नांदेड के ऑनर किलिंग मामले में सामने आयी जानकारी
नांदेड/दि.31 – विगत दिनों नांदेड में पारिवारिक व सामाजिक प्रतिष्ठा के नाम पर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था. जिसमें 23 वर्षीय लडकी उसके पिता व भाई सहित 5 लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर लडकी के शव को जलाकर उसकी राख व अवशेषों को नाले में फेंक दिया था. साथ ही लडकी की करंट लगकर मौत हो जाने की बात सबके सामने रखी थी. नांदेड जिले की पिपरी महिपाल गांव में घटित इस घटना को लेकर अब यह जानकारी सामने आयी है कि, युवती की हत्या करने से पहले उसके पिता व भाईयों ने युवती की मां को उसके मायके भेज दिया था. जिसके बाद युवती को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा गया था.
जानकारी के मुताबिक नांदेड के आयुर्वेदिक कॉलेज के तृतीय वर्ष बीएचएमएस की पढाई करने वाली 23 वर्षीय शुभांगी जोगदंड की हत्या करने से पहले उसकी मां को मायके भेज दिया गया. पश्चात शुभांगी के पिता जनार्दन लिंबाजी जोगदंड, भाई कृष्णा जोगदंड, चचेरे भाई गिरीधारी जोगदंड, शेषराव जोगदंड, गोविंद जोगदंड व मामा केशव शिवाजी कदम ने 22 जनवरी को उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. पश्चात उसके शव को खाद के बोरे में डालकर खेत में लाया गया. जहां पर ज्वारी के फसल के बीच शुभांगी के शव को जलाने के लिए चिता तैयार की गई. चिता को आग लगाने से पहले शुभांगी की मां को उसके मायके से वापिस बुला लिया गया और उसे इलेक्ट्रीक सिगडी जलाते समय शुभांगी की शॉक लगकर मौत हो जाने की जानकारी दी गई. साथ ही उसे चिता पर रखे गए शुभांगी के शव का केवल चेहरा दिखाया गया. जिसके बाद चिता को आग लगा दी गई. पश्चात चिता की राख को नाले में लेजाकर फेंक दिया गया. ऐसे में पूरे मामले का पर्दाफाश होने के बाद शुभांगी की मां को काफी झटका लगा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, शुभांगी की बडी बहन का विवाह गांव ेंमें ही हुआ है. लेकिन बडी बहन को भी शुभांगी की हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. परंतु 26 जनवरी को पुलिस के पास आयी एक अज्ञात फोन कॉल की वजह से यह पूरा मामला उजागर हो गया.