विदर्भ

अपर वर्धा जलाशय से मछुआरा अरेस्ट

बाइक समेत 1 क्विंटल मछली जब्त

वरुड/दि.9 – बेनोडा पुलिस थाना अंतर्गत अपर वर्धा जलाशय से बगैर अनुमति मछली पकडने के मामले में एक मछुआरे को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे की गई कार्रवाई में आरोपी किशोर शालिकराम मेश्राम (30, वर्धापुर वडाला, आष्टी, वर्धा) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बाइक (एमएच 32 एएन 2706) समेत लगभग एक क्विंटल मछली जब्त कर बेनोडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
मोर्शी तहसील के अपर वर्धा जलाशय में मछली पकडने का ठेका दत्तात्रेय मच्छी व्यवसायिक सहकारी संस्था, हातूर्णा को पांच वर्ष के लिए दिया गया है. इसके तहत संस्था के मछुआरों को नियम व शर्तों के साथ लाइसेंस दिया जाता है. लेकिन अरोपी किशोर बगैर लाइसेंस मछलियां पकड रहा था. उसके पास से बरामद एक क्विंटल मछलियों में राहु, कतला तल्पी, मीरगल, कत्तल आदि मछलियों का समावेश है. इनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है. इसके अलावा 40 हजार की बाइक, मोबाइल 10 हजार रुपये, 30 हजार के 2 जाल व नगद 6 हजार 650 रुपये इस प्रकार 1 लाख 6 हजार 650 रुपये का माल जब्त किया गया. दत्तात्रय मत्स्य व्यावसायिक सहकारी संस्था के संचालक दादाराव राघोजी कुयटे की शिकायत पर आरोपी किशोर मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बेनोडा (शहीद) पुलिस स्टेशन के थानेदार मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में सुदाम साबले, मुरलीधर वानखडे, दिनेश राउत, दिवाकर वाघमारे आदि मामले की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button