वर्धा/दि.10– रेलवे से गांजा तस्करी होने की बात कई बार हुई कार्रवाई में सामने आई है. लेकिन सेलू स्टेशन से निकले हमसफर एक्सप्रेस में बडे पैमाने पर गांजा तस्करी होना, यह सवाल खडे करने जैसा है. सेलू स्टेशन से ट्रेन निकलते ही बोगी क्र.2 में बर्थ नं.17, 20 और 30 के यात्रियों पर पर संदेह हुआ. उनकी जांच करने पर श्वान ने मादक पदार्थ होने का संकेत दिया. उनके पास की ट्रॉली बैग में लगभग 12 लाख 39 हजार 990 रुपए का 82 किलो 666 ग्राम वजन का गांजा बरामद हुआ. वर्धा लोहमार्ग पुलिस ने इस मामले में 3 महिला और 2 पुरुष ऐसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में होने की जानकारी लोहमार्ग पुलिस ने दी. अमलेश ब्रह्मा 36, तुगलकाबाद, बदरपुर, दक्षिण दिल्ली, विश्वजीत मंडल (39, नटुनविरपुर, नडिया, प.बंगाल), दीपाली बाला (33, तुगलकाबाद, नई दिल्ली), मीरा सरकार (42, हरिपुर, प.बंगाल), दीपाली दास (50) यह आरोपियों के नाम है. आरोपियों को नागपुर में उतारा गया और वहां वर्धा लोहमार्ग पुलिस कोे इस बारे में जानकारी दीगई. पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.