अंजनगांवसुर्जी/दि.21 – स्थानीय सीताबाई संगई हाइस्कूल के कला शिक्षक चक्रधर हिवसे के चित्रों को वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पांच पुरस्कार प्राप्त हुए.
राजस्थान जयपुर कला कुटूंब फाऊंडेशन आर्ट वडोदरा, गुजरात द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रीगणेश पेंटिंग स्पर्धा में ब्रान्झ पदक व प्रमाण पत्र, सागर कला भवन अयोध्या, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नेशनल आर्ट आर्टिस्ट की ओर से स्पेशल आर्टिस्ट अवार्ड, राष्ट्र व जनहित कला,संस्कृति शिक्षा,साहित्य व समाजसेवा समर्पण सहभागिता अंतर्गत स्वदेश संस्थान यह भारतीय राष्ट्रीय सम्मान, कलाकुंज आर्ट फाऊंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित नेशनल चित्र पेंटिंग स्पर्धा में कलाविभूषण अवार्ड प्राप्त हुआ. राजस्थान के अजमेर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग स्पर्धा के परीक्षक की भूमिका उन्होंने निभाई.इस स्पर्धा में देश के अनेक राज्य राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आसाम, हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,चंदीगड,ओडिसा आदि विविध राज्यों को नामवंत चित्रकार, शिल्पकार इन कलाकारों ने सहभाग लिया था.
स्वतंत्र चित्र शैली के कलाकार हिवसे संपूर्ण भारत में सुविख्यात हुए हैं. उन्होंने अनेक अखबार, दिवाली अंक, मासिक में चित्र रंगाये हैं. ऐसे मशहूर कला शिक्षक को विविध अवार्ड मिलने निमित्त संस्था के अध्यक्ष डॉ.अशोक संगई,उपाध्यक्ष अविनाश संगई,सचिव डॉ. उल्हास संगई,सहसचिव विवेक संगई, प्रसाद संगई,सदस्य मुकूंद संगई, प्राचार्य सतीश मते, उपमुख्याध्यापक विकास घोगरे, पर्यवेशक राजेश वैद्य,अनिल जिंतुरकर तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी है.