विदर्भ

दत्तापुर में बिजली गिरने से पांच बच्चे गंभीर जख्मी

दिग्रस/दि.24 – दिग्रस से 3 किलोमीटर दूरी पर दत्तापुर में मंगलवार 23 मार्च को सुबह 9 बजे के दौरान बिजली गिरने से 5 बच्चे गंभीर जख्मी होने की घटना से परिसर में खलबली मची है. दत्तापुर निवासी राम भट (17), आहु शेलके (12), संतोष शेलके (19), वंशिका सालवे (11) व मंगेश टाले (15) आदि पांच लोग सुबह बकरियां चराने के लिए समीप के खेत शिवार में गए थे.
इस बीच बारिश शुरु रहने से बबुल के पेड के निचे वे खडे थे. अचानक बिजली चमकी और उसी बबुल के पेड पर गिरने से पेड के निचे खडे रहने वाले पांचों बच्चों को उसका झटका लगा. बिजली पेड के बीचों बीच गिरने से पूरा पेड काटा गया, इतनी उसकी तीव्रता थी. यह जानकारी पता चलते ही लोगों ने घटनास्थल जाकर जख्मी हुए. पांच लोगों को यहां के स्वास्थ्य धाम अस्पताल में भर्ती किया. इस बीच मंगेश टाले को गंभीर चोट लगने से उसे यवतमाल के शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया. इस घटना से शहर में शोक लहर व्याप्त है.

Back to top button