सोनपेठ तहसील के भाउचा तांडा गांव की घटना
परभणी/ दि. 13- शौचालय की टंकी साफ करते समय 5 सफाई कर्मचारियों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. यह घटना परभणी जिले के सोनपेठ तहसील स्थित भाउचा तांडा गांव में शुक्रवार को घटी. एक मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जारही है. सभी मजदूर एक ही परिवार के थे.
शेख सादिक (45), शेख शाहरूख (20), शेख जुनेद (29), शेख नवीद (25), शेख फिरोज (19) यह दम घुटकर मरनेवाले व्यक्तियों के नाम है और शेख साबीर (18) यह गंभीर रूप से घायल है. उस पर परली के अस्पताल में इलाज जारी है. सोनपेठ तहसील के भाउचा तांडा गांव में शौचालय की टंकी साफ करने के लिए मजदूर बुलाए गए थे. गुरूवार के दिन सफाई का काम शुरू रहते समय एक मजदूर बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए अन्य चार लोग भी टंकी के अंदर उतरे और वे भी बेहोश हो गया. पुलिस ने टंकी के उपर सीमेंट की छत को जेसीबी से फोडकर अंदर से सभी 6 लोगों को बाहर निकाला. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतको के वारिसदारों को प्रति 10 लाख रूपए की सहायता घोषित की है.