विदर्भ

जहरिली दवा खाने से पांच बकरियों की मौत

सुअर के बंदोबस्त के लिए डाली थी दवा

विचोरी/दि.10 – रोहनखेड खेतशिवार में जहरिला थिमेंट खाने से 5 बकरियों की मौत होने की घटना कल शाम के दौरान घटीत हुई. विचोरी स्थित गजानन गोहत्रे यह युवक गांव की बकरियां चराने के लिए हमेशा की तरह रोहणखेड के जंगल में गया था. उसमें उनके स्वयं के मालकी की 20 से 25 बकिरयां व गांव की कुछ बकरियां चराते समय शाम के समय जहरिली दवा खाने से बकरियों की मौत हो गई. जिसमें गजानन गोहत्रे की 1, प्रफुल्ल खैरकर 1, प्रशांत मेटकर 2, विजय निघोंट की 1 बकरी इस तरह 5 बकरियों की जगह पर ही मौत हो गई. सुअर से खेती का नुकसान न हो, इस कारण किसान थिमेंट नामक दवा सुअर मारने के लिए इस्तेमाल करते है. किंतु सुअर की बजाय बकरियों ने यह दवा खाई होगी, जिससे उनकी मृत्यु हुई होगी, ऐसी चर्चा गांववासी कर रहे है. इस बाबत संबंधित किसानों ने किसी प्रकार की शिकायत न करने से बकरियां उसी जगह पर पडी है. पशु संवर्धन विभाग इस बारे में अनभिन्न है.

Related Articles

Back to top button