-
भोकर-किनवट रास्ते की दिलदहलाने वाली घटना
नांदेड/दि.22 – भोकर से किनवट रास्ते के सोमठाणा पाटी के पास सवारी ले जाने वाले आटो क्रमांक एमएच 29/एआर-3229 और ट्रक क्रमांक एमएच 04/एएल-9955 के बीच भीषण टक्कर हुई. यह सडक दुर्घटना कल सोमवार की शाम 6 बजे घटी. इस दुर्घटना में 5 लोगों को मौत हो गई. जिसमें नववधु का भी समावेश है. जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, इसमें दुल्हे का समावेश है. सुखी संसार का सपना संजोकर निकली बारात की यह दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है.
जानकारी के अनुसार जारीकोट तहसील धर्माबाद का दुल्हा नागेश साहबराव कन्नेवार का साखरा तहसील उमरखेड की पूजा पामलवाड से साखरा में 19 फरवरी को विवाह हुआ. इसके बाद 21 फरवरी को घर वापसी के लिए जारीकोट से साखरा भोकर मार्ग होते हुए मैजिक वाहन से जाते समय भोकर तहसील के सोमठाणा पाटी के पास शाम 6 बजे सामने से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में दुल्हन पूजा ज्ञानेश्वर पामलवाड (20, साखरा, तहसील उमरखेड), माधव पुरभाजी सोपेवाड (30, जामगांव, तहसील उमरी), दत्ता ज्ञानेश्वर पामलवाड (22, साखरा), सुनील दिगंबर धोटे (30, चालगनी, तहसील उमरखेड) व पपलु परमेश्वर पालमवाड (32, साखरा) यह पांचों सडक दुर्घटना में मरने वालों के नाम है. घायलों में दुल्हा नागेश साहबराव कन्नेवाड समेत सुनीता अविनाश टोकलवार (40, उमरी, जहांगिर, तहसील हतगांव), गौरी माधव चोपलवार (डेढ वर्ष, उमरी जहांगीर), अविनाश संतोष टोकलवार (36,उमरी जहांगीर), अभिनंदन मधुकर कसबे (12, वाजेगांव) समेत 6 लोगों का समावेश है. घायलों पर नांदेड के अस्पताल में इलाज जारी है.